National

वैश्विक जैव ईंधन एलायंस की घोषणा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बाइडन, ब्राजील के राष्ट्रपति एल इनासियो, इटली की प्रधानमंत्री जिओर्जिया मेलोनि और अर्जेटिना के राष्ट्रपति अल्ब्रेटो फार्नाडिस की मौजूदगी में शनिवार को वैश्विक जैव ईंधन एलायंस की घोषणा की।भारत की अध्यक्षता में आज यहां दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हुयी। इस मौके पर इसकी शुरूआत की गयी।

यह एलायंस परिवहन क्षेत्र में भी टिकाऊ जैव ईंधन के उपयोग को तेज करेगा और सहयोग की सुविधा भी प्रदान करेगा।एलायंस को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और कई जी-20 देश इसमें रुचि रखते हैं। अन्य नवीकरणीय ऊर्जा के विपरीत जैव ईंधन का उत्पादन कृषि और जैविक सामग्रियों से कम समय में किया जाता है, जिन्हें ‘बायोमास’ कहा जाता है। इसका उपयोग उत्सर्जन में कमी को बढ़ावा देता है और दुनिया भर के देशों को अपने शुद्ध शून्य कार्बन पदचिह्न तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। (वार्ता)

विश्वास के संकट को दूर करके वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढे जी 20: मोदी

आम सहमति से बना नई दिल्ली घोषणापत्र, जी-20 पर भारत की अमिट छाप

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: