बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए जरूर कराएं टीकाकरण : विधायक
टीकाकरण से छूटे हर बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए 16 तक चलेगा अभियान
महराजगंज :टीके वंचित बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरूर कराएं । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 16 सितम्बर तक चलेगा। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘सघन मिशन इन्द्रधनुष-05-0’ अभियान के दूसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने बच्चे को ड्राप पिलाया कर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के उद्देश्य से ‘ सघन मिशन इन्द्र धनुष-5-0’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 12 विभिन्न बीमारियों से जैसे- तपेदिक, गलागोटू, टिटनेस, काली-खांसी, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार( जापानी इंसेफलाटिस) निमोनिया, पोलियो एवं रोटा वायरस जनित डायरिया से बचाव के लिए पूर्णतः प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त बारह बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए पांच साल में सात बार टीकाकरण जरूरी है। यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। गर्भवती तथा बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला है। इस लिए टीकाकरण को अपनाने की जरुरत है। प्रत्येक बच्चे को सभी टीकों की सभी खुराकें सही समय पर दी जानी आवश्यक है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह ने जन सामान्य से अपील कि है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों और गर्भवती के उत्तम स्वास्थ्य के लिए चलाए जाने वाले लाभकारी अभियान की सफलता के लिए पूर्ण मनोयोग से सहयोग करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता से इसे जनान्दोलन का स्वरूप प्रदान करें।उन्होंने ब्लाॅक रिस्पांस टीम , एएनएम और आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरूओं, युवाओं और अभिभावकों से भी सहयोग लिया जाए। ताकि जनपद के हर बच्चे को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। अगर टीकाकरण से एक भी बच्चा छूट जाएगा तो सुरक्षा चक्र टूट जाएगा। यह टीका सरकारी प्रावधान के तहत लगाया जाता है।