Sports

आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिताली की लंबी छलांग, शीर्ष पांच में पहुंचीं

आईसीसी ने मंगलवार को महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की इस नई रैंकिंग में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई है। अक्तूबर 2019 के बाद मिताली तीन स्थानों में सुधार के साथ पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची हैं। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 72 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके चलते भारतीय कप्तान को रैंकिंग में फायदा हुआ।

https://twitter.com/ICC/status/1409788064944201732

भारत की ओर से किसी अन्य खिलाड़ी को आज जारी हुई रैंकिंग में कोई खास फायदा नहीं हुआ। हरफनमौला पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया। अपने पदार्पण मैच में उन्होंने 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी।

शीर्ष-10 बल्लेबाजों में इन तीन टीमों के खिलाड़ियों का दबदबा
रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया। भारत के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 87 रन की पारी के बाद उन्होंने 26 रेटिंग अंक हासिल किए, जिसके बाद उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गए हैं। इंग्लिश ओपनर नताली साइवर नाबाद 74 रन की पारी से महिलाओं की नवीनतम रैंकिंग में नौवें से आठवें पायदान पर पहुंच गई हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर लिज ली, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की हेली और चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर हैं।

शीर्ष-10 गेंदबाजों में झूलन और पूनम
गेंदबाजों की सूची में भारत की ओर से झूलन गोस्वामी पांचवे और पूनम यादव नौवें स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया की जौनासेन शीर्ष पर उनकी हमवतन मेगन दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इस सूची में आन्या श्रबसोले तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें, जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गई हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button