
Crime
मिर्जापुर:युवक ने लगायी गंगा में छलांग, हुई मौत
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना की ओर शास्त्री सेतु से शनिवार सुबह एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को निकाल लिया है।पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर और वाराणसी जोड़ने वाले शास्त्री सेतु पर चील्ह थाना क्षेत्र की ओर अपने ननिहाल चील्ह गांव बचपन से रह रहे आलोक सिंह(22) युवक ने छलांग लगा ली। सेतु सं गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। (वार्ता)