Crime
अधेड़ का मिला शव, शिनाख्त नहीं
चौबेपुर। चौबेपुर थानाक्षेत्र के सरसौल प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं शव का शिनाख्त नहीं हो सका। मृतक के शरीर पर काले रंग का शर्ट और पैंट था।
स्थानीय लोगों की माने तो शरीर पर घसीटने का निशान था। वहीं सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं है। शव को मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया गया है। आगे की कार्रवाई में डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जायेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।