Crime
सड़क हादसे में विवाहिता की मौत
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के नानपारा-रूपईडीहा हाइवे पर शनिवार को बाइक सवार पति-पत्नी को डग्गामार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नानापार अंतर्गत सिद्दीक मड़ैया गांव निवासी मोहम्मद अयूब (48) शनिवार को बाइक से जा रहा था। बाइक पर पीछे उसकी पत्नी फात्मा (45) बैठी हुई थी। ग्राम हांडा बसेहरी के पास जब बाइक सवार दंपती पहुंचे। उसी दौरान तेज रफ्तार रूपईडीहा जा रही डग्गामार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया।(वार्ता)