‘बड़की माई’ में जय यादव के साथ नजर आयेगी मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता
जी बायोस्कोप प्रस्तुत फिल्म बड़की माई में जय यादव के साथ बंगाली ब्यूटी मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आयेगी।फिल्म बड़की माई के निर्माता दीपक शाह जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। फिल्म को लेकर निर्माता दीपक शाह ने कहा कि बड़की माई एक शानदार फिल्म है और इसमें जय यादव की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। जय यादव इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक है और उनकी फिल्म को दर्शकों के बीच खूब सराहना मिलती है। इसलिए हमारे इस फिल्म में हमने उन्हें कास्ट किया है और उम्मीद करते हैं कि वे फिल्म में भी अपनी अदाकारी से सबों का दिल जीत लेंगे।
निर्देशक सुजीत वर्मा ने कहा कि फिल्म की पटकथा दर्शकों को लुभाने वाली है। जय यादव जैसे कलाकार के होने से हमारी फिल्म बेहद अच्छी बन रही है। जय यादव का अभिनय इन दिनों दर्शकों में बेहद लोकप्रिय है और उनके साथ सेट पर काम करने वाले लोग भी बेहद सहज महसूस करते हैं। इसलिए हमें लगता है कि हम सब मिलकर एक बेहतरीन फिल्म लेकर आने वाले हैं जो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।वहीं, जय यादव ने बताया कि बड़की माई कहानी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है और यह दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाने वाली है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में हर किरदार जरूरी है और जिसका एक दूसरे के साथ सामान्य से भी बेजोड़ देखने को मिलेगा।
निर्देशक सुजीत वर्मा के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास होने वाला है। वह इससे पहले कई हिट फिल्में दे चुके हैं और अब हम लोग एक बड़े प्रोजेक्ट पर पूरे की जान से लगे हैं। उम्मीद करते हैं कि जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी। तब दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी और टीवी के दर्शन भी इस फिल्म को सराहेंगे।फिल्म बड़की माई में जय यादव,मणि भट्टाचार्य ,रक्षा गुप्ता, विमल पांडे, माया यादव, राजेश तोमर और नीलम पांडे की अहम भूमिका है। फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है और म्यूजिक साजन मिश्रा का है जबकि कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार हैं।(वार्ता)