Breaking News

आईजीआई हवाई अड्डा पहुंचे मांडविया

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया सोमवार देर शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और कोविड जांच – आरटी पीसीआर केंद्र तथा एयर सुविधा पोर्टल कार्यप्रणाली की समीक्षा की।श्री मांडविया ने एयर सुविधा पोर्टल की कार्यप्रणाली की मौके पर ही समीक्षा की। उन्होंने हवाई अड्डे पर बनाए गए कोविड जांच – आरटी पीसीआर केंद्र का मुआयना भी किया।

श्री मांडविया ने एयर सुविधा पोर्टल कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली और वहां मौजूद कर्मियों से बातचीत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन और हवाई अड्डा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।गौरतलब है कि चीन, जापान, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड समेत दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है।

उन्हें आरटी पीसीआर -नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी। इसके अलावा इन देशों के रास्ते से आने वाले सभी लोगों को भी आरटी पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी।दिशा निर्देशों के अनुसार हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों में से दो प्रतिशत यात्रियों की रेंडम की जाएगी।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button