State

सनातन का महासमुद्र है प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भः गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचकर त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी.सनातन आस्था के महाआयोजन को इतनी अच्छी तरीके आयोजित करने के लिए पीएम मोदी व सीएम योगी का व्यक्त किया आभार.

  • गिरिराज सिंह बोलेः मेरा मानना है दुनिया में कहीं नहीं हो सकता है इससे बड़ा समागम
  • त्रिवेणी संगम में कुम्भ स्नान कर मन हुआ आनंदित, आत्मा हुई तृप्तः गिरिराज सिंह

महाकुम्भनगर । महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को केंद्रिय कपड़ा मंत्री और बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद को धन्य माना। उन्होंने महाकुम्भ को सनातनी आस्था का महासमुद्र करार दिया। महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी, सीएम योगी तथा स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद दिया। स्नान के दौरान हुई अनुभूति को दिव्य बताते हुए उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली माना। वहीं, भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दी।

महाकुम्भ में सफाई व्यवस्था को बताया बेहतरीन

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह प्रयागराज एयरपोर्ट से अरैल घाट पर बने वीआईपी डेक पहुंचे जहां त्रिवेणी संगम में उन्होंने स्नान किया। स्नान के उपरांत उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रयागराज सनातन धर्म का सागर है। अब तक 60 करोड़ लोग यहां पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यहां की व्यवस्थाएं और साफ-सफाई बेहतरीन है। मेरा मानना है कि दुनिया में इससे बड़ा समागम कहीं नहीं हो सकता। इसके लिए मैं योगी जी और मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। इसके बाद, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि कुंभ एक महा उत्सव ही नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की दिव्य धारा है, जहाँ आस्था, श्रद्धा और अध्यात्म का पवित्र संगम होता है। पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने मात्र से हृदय निर्मल हो जाता है और मोक्ष की अनुभूति होती है। इस पावन अवसर पर कुम्भ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मन आनंदित है, आत्मा तृप्त है, हर हर गंगे।

रेखा गुप्ता का सीएम बनना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने पर उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह द्वारा आयोजित बौद्धिक संवाद का उद्घाटन स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के साथ किया। स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती, मनीष कश्यप सहित देश भर से आए लोगों के साथ संवाद किया। बिहार निवासी रोहित कुमार सिंह के द्वारा पिछले 42 दिनों से लगातार कुंभ मेला क्षेत्र में देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं के बीच अद्भुत सेवा कार्य किया गया।

अगले 25 साल का रोडमैप तैयार करेगा यूपी का बजट 2025-26 : सीएम योगी

पिपराइच चीनी मिल में अब चीनी के साथ एथेनॉल का भी होगा उत्पादन

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button