![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/11/73165b17-cf9d-4fe7-97a9-6ca3082f92ed.jpg?fit=720%2C907&ssl=1)
रीवा। कुकिंग गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सोहागी पहाड़ में पलट गया। उक्त दुर्घटना के बाद अचानक सिलेंडरों में अचानक आग भड़क उठी और धमाका होना शुरू हो गया। देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना के विषय में बताया गया है कि सोहागी पहाड़ से होते हुए एक सिलेंडर से भरा ट्रक गुजर रहा था जो एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद सिलेंडरों में धमाका हुआ और भीषण आग लग गई जिसकी वजह से ट्रक का चालक गंभीर रूप से झुलस गया। घायलावस्था में वह किसी तरह अपनी जान बचाकर ट्रक से दूर भागा।
इस घटना की सूचना के बाद एसडीओपी नवीन दुबे, थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी बीच सोहागी पहाड़ से होकर गुजरने वाले वाहनों को दोनों ओर रोक दिया गया था। समाचार लिखे जाने तक सिलेंडरों में विस्फोट होने का सिलसिला जारी था। बचाव दल स्थिति पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रहा था।