कन्नौज : कन्नौज में चार साल पहले हुए डबल मर्डर के मामले में युवती व उसके प्रेमी मामा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।कन्नौज ज़िले के गोरियापुर गांव में चार वर्ष पहले रमेश दोहरे और उनकी पत्नी ऊषा दोहरे पर घर में ही किसी ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस कांड में रमेश दोहरे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी ऊषा की एक महीने बाद इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर रमेश के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर गुरसहायगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी।(वार्ता)