Breaking News

चीन, पूर्वी एशिया से आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच अनिवार्य

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों के लिए कोविड जांच – आरटी पीसीआर अनिवार्य कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला एक जनवरी 2023 से प्रभावी होगा।उन्होंने बताया कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, और थाईलैंड से भारत आने वाले लोगों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी कोविड जांच- आरटी पीसीआर डालनी होगी।

डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लक्ष्य पूरा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।श्री मांडविया ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 तक डेढ़ लाख आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा था।

देश में कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या में हुयी वृद्धि

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 182 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,665 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.08 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,552 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,698 तक पहुंच गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के चार सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,632 हो गयी है। इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है।केरल में 31 सक्रिय मामले बढ़ने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,389 हो गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,304 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,552 स्थिर है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 27 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,275 हो गयी है।

इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,311 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में एक सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 164 रह गयी है। इस दौरान 36 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,88,008 तक पहुंच गयी है। राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,416 तक पहुंच गयी है।गोवा में कोरोना संक्रमण के सात सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 2,55,040 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 4,013 है।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: