Health

कोविड संक्रमित मामले 44 हजार से अधिक

देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 44 हजार से अधिक हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3325 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।

इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 44175 हो गयी है और संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत दर्ज की गई है।मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6379 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है। इसी अवधि में 145309 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान 2180 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में कोरोना के तीन हजार से अधिक नये मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नये मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में इसमें करीब एक हजार की कमी दर्ज की गयी है। इसी अवधि में 10 मरीजों की मौत हुई है।इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 2,180 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,68,613 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,52,996 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,071 घटकर 44,175 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,564 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,379 बढ़कर 4,43,77,257 पर पहुंच गया है।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 164 की वृद्धि हुई है।

इसके अलावा, बिहार में 13, अरुणाचल प्रदेश में 10 और पश्चिम बंगाल में सात मामले बढ़े हैं।इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा 608 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में हरियाणा में 479, कर्नाटक में 334, दिल्ली और राजस्थान में 322, छत्तीसगढ़ में 264, तमिलनाडु में 217, गुजरात में 125, उत्तर प्रदेश में 121 और अंडमान एवं निकोबार द्वीप, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button