Astrology & Religion

आज का पंचांग : आज द्वितीया तिथि, जानें मुहूर्त और शुभ योग

राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठा 22, शक संवत् 1943 ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया शनिवार विक्रम संवत् 2078। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 30, जिल्काद 01, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 12 जून 2021 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्मऋतु। राहुकाल प्रातः 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक द्वितीया तिथि रात्रि 08 बजकर 18 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ।

आर्द्रा नक्षत्र सायं 04 बजकर 57 मिनट तक उपरान्त पुनर्वसु नक्षत्र का आरंभ, गण्ड योग प्रातः 09 बजकर 12 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ। बालव करण प्रातः 07 बजकर 25 मिनट तक उपरान्त तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात मिथुन राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 12 जून : सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर
सूर्यास्त का समय 12 जून : शाम 7 बजकर 19 मिनट पर

आज का शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 3 बजकर 36 मिनट तक। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 29 मिनट तक। ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 4 बजकर 2 मिनट से 4 बजकर 42 मिनट तक। त्रिपुष्‍कर योग शाम को 4 बजकर 58 मिनट से 8 बजकर 17 मिनट तक। अमृत काल सुबह 5 बजकर 57 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक गुलिककाल रहेगा।

आज के उपाय : उड़द की दाल का दान कीजिए और शनि स्तोत्र का पाठ कीजिए।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button