NationalPolitics

पीएम के दौरे के विरोध पर किशन रेड्डी ने कहा- क्या तेलंगाना भारत का हिस्सा नहीं

हैदराबाद । तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के रामागुंडम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के विरोध पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने सवाल किया कि क्या तेलंगाना भारत का हिस्सा नहीं है? क्या यहां निजाम का निरंकुश शासन है या स्पेशल स्टेटस है, जिसके कारण प्रधानमंत्री को राज्य में आने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे रामागुंडम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे के विरोध में रामागुंडम के विभिन्न क्षेत्रों में नो एंट्री मोदी के बैनर लगाए गए हैं। वामदलों और कुछ छात्र संगठनों ने प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध में रामागुंडम बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आज सुबह वामदलों के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी एक बयान में केंद्रीय राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि विरोध की ये सारी गतिविधियां मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रगति भवन से चलाई जा रही हैं। किशन रेड्डी ने कहा कि बैनर की डिजाइन, ड्राफ्टिंग तथा विरोध का छद्म षड्यंत्र वहीं से रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्र बैनर को हटाने गये तो पुलिस ने उनकी पिटाई की, क्या यह सही है? केसीआर सरकार का ऐसा व्यवहार देश एवं तेलंगाना के लिए खतरनाक है। रेड्डी ने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो उसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सूचित किया है कि उनके एक मंत्री प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरपोर्ट पर रहेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि प्रोटोकॉल के मामले में तेलंगाना का रवैया इतना खराब है कि राज्यपाल जैसे संवैधानिक ओहदे पर बैठी महिला का भी लिहाज न करते हुए कदम-कदम पर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। राज्यपाल किसी कार्यक्रम में जाएं तो कलेक्टर उपस्थित नहीं होते। मंदिर जाएं तो कार्यकारी अधिकारी और विश्वविद्यालय जाने पर वाइस चांसलर उपस्थित नहीं होते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संवैधानिक पद की मर्यादा का भी सम्मान नहीं किया जा रहा है।(हि.स.)

अमित शाह ने तमिलनाडु भाजपा नेताओं से की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को राज्य स्तरीय पार्टी नेताओं तथा कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की।इंडिया सीमेंट्स के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लेने वाले शहर को श्री शाह ने इस दौरे का इस्तेमाल 2024 के चुनावों से पहले पार्टी को प्रेरित करने के लिए राज्य नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए किया।यह बैठक भाजपा मुख्यालय की तमिलनाडु इकाई ‘कमललायम’ में हुई, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री शाह का जोरदार स्वागत किया। उन्हें पारंपरिक पोरा कुंभ भी दिया गया और उनकी पहली यात्रा के दौरान मंदिर के एक पुजारी ने उन्हें माला पहनाई। पार्टी कार्यालय को इस अवसर के लिए सजाया गया है।

चर्चा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नेताओं के अलावा पार्टी की कोर कमेटी के 20 से अधिक सदस्य मौजूद थे।अन्नामलाई के अनुसार, तमिलनाडु की राजनीति में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पार्टी के लिए राज्य में पैठ बनाने और द्विध्रुवीय राजनीति को समाप्त करने का सबसे अच्छा अवसर है।श्री शाह ने घंटे भर की बैठक के दौरान, पार्टी को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की।भाजपा सूत्रों ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर श्री शाह के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। बैठक के दौरान राज्य इकाई ने गृहमंत्री को पार्टी की चल रही गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button