State

09 दिसंबर को जंतर-मंतर पर जुटेंगे किसान : कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया है। जिसके कारण देशभर के किसान आक्रोशित हैं और 09 दिसंबर को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के नेतृत्व में किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 09 दिसंबर को किसान जंतर-मंतर पर एकत्र होकर केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। खैरा ने कहा कि उन्होंने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी आमंत्रित किया है।

खैरा ने कहा कि वर्तमान में किसान, मजदूर,नवजवान सभी परेशान हैं। बीते आठ वर्षों में किसान के हित में केन्द्र सरकार ने कोई काम नहीं किए हैं। बीते वर्ष हुए किसान आंदोलन को भी केन्द्र सरकार ने हरसंभव कुचलने की कोशिश की। किसान आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार ने जितने वादे किए थे सभी को भूल चुकी है। खैरा ने कहा कि एमएसपी को लेकर बनी कमेटी में सरकार ने अपने लोगों को भरा है। इसमें किसानों का प्रतिनिधित्व नहीं है।(हि.स.)

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button