
थाना पर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
महराजगंज। बृजमनगंज थाने परिसर में बीती रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। थाने परिसर की सजावट आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जहां भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा। जनमाष्टमी के मौके पर स्थानीय थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दल, वा ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जबकि थाने परिसर में भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय रहा।
रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा पुरा थाना परिसर नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, भजन से गूंज उठा। इस दौरान बच्चे व क्षेत्रीय लोग काफी उत्साहित देखे गए। इस दौरान इंस्पेक्टर श्यामसुंदर तिवारी, वरिष्ट उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, देवेंद्र यादव, विशाल यादव, इम्तियाज, जियादुद्दीन, समस्त पुलिस कर्मी एंव क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।