State

जम्मू-कश्मीर अन्य राज्यों से बेहतर प्रगति कर रहा है: मनोज सिन्हा

श्रीनगर : केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश हर क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रगति कर रहा है।उपराज्यपाल ने आज श्रीनगर के रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) द्वारा आयोजित 44वें पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) इंटर-यूनिट गोल्फ टूर्नामेंट के उद्घाटन पर कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश देश के अन्य राज्यों की तुलना में हर क्षेत्र में बेहतर तरक्की कर रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर में सभी गोल्फ खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं।” उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कई वर्षों की उथल-पुथल के बाद इससे बाहर निगल आया है और प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रगति कर रहा है।उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट निश्चित रूप से बेहतर ढंग से चलेगा और खिलाड़ी खेल भावना से खेलेंगे। खिलाड़ियों को यहां के लोग और उनका आतिथ्य भी पसंद आएगा। यहां रहने के दौरान कश्मीर के बारे में जो भी भ्रांतियां फैलायी गयी थीं, वह दूर हो जाएंगी।

”उपराज्यपाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आप यहां जो समय बिताएंगे वह आपके लिए यादगार होगा।”उन्होंने कहा कि पिछले साल 1.28 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए थे और इस वर्ष अगस्त तक 1.52 करोड़ यहां पहुंचे हैं। उम्मीद की जा रही है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा 2.25 करोड़ तक पहुंच जाएगा।उपराज्यपाल ने कहा कि यहां जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के सफल आयोजन के बाद केन्द्रशासित प्रदेश में विदेशी सैलानियों के आगमन में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “पर्यटन के फलने-फूलने से दुनिया को यह संदेश जाता है कि जम्मू-कश्मीर में अब चीजें बदल गई हैं।” (वार्ता)

Related Articles

Back to top button