Business

निवेशकों को लगा 11 लाख करोड़ का चूना: सेंसेक्स 1800 अंक गिरा, निफ्टी 25250 से नीचे आया

मुंबई : इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार धराशायी हो गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1769.19 अंक अर्थात 2.10 प्रतिशत का गोता लगाकर चार सप्ताह के निचले स्तर और 83 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 82,497.10 अंक रह गया। इससे पहले यह 04 सितंबर को 82,352.64 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 546.80 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,250.10 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.27 प्रतिशत लढ़ककर 48,362.53 अंक और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत कमजोर होकर 56,396.36 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 4076 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2881 में गिरावट जबकि 1107 में तेजी रही वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 48 कंपनियों में बिकवाली जबकि अन्य दो में लिवाली हुई।इस सप्ताह मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल से हमला करके दोनों देशों में तनाव को जंग तक पहुंचा दिया। इसके असर से कच्चे तेल के कीमतों में तेजी आई वहीं विश्व बाजार कमजोर हो गया। गांधी जयंती पर अवकाश के बाद गुरुवार को जब घरेलू शेयर बाजार खुला तो यहां भी ईरान और इजराइल जंग का असर देखने को मिला।बीएसई के सभी 20 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इससे रियल्टी 4.49, कैपिटल गुड्स 3.18, कमोडिटीज 1.20, सीडी 2.50, ऊर्जा 2.47, एफएमसीजी 1.45, वित्तीय सेवाएं 2.31, हेल्थकेयर 1.09, इंडस्ट्रियल्स 2.75, आईटी 1.46, दूरसंचार 1.79, यूटिलिटीज 1.77, ऑटो 2.94, बैंकिंग 2.23, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.74, धातु 0.57, तेल एवं गैस 2.52, पावर 2.17, टेक 1.37 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.87 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जापान का निक्केई 1.97 और चीन का शंघाई कंपोजिट 8.06 प्रतिशत उछल गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.59 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.47 प्रतिशत गिर गया।शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 1264 अंक टूटकर 83,002.09 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से थोड़ी देर बाद 83,752.81 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई भारी बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ दोपहर बाद 82,434.02 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 84,266.29 अंक के मुकाबले 2.10 प्रतिशत गिरकर 82,497.10 अंक पर बंद हुआ।इसी तरह निफ्टी भी 344 अंक की गिरावट लेकर 25,452.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,639.45 अंक के उच्चतम जबकि 25,230.30 अंक के निचले स्तर पर रहा।

अंत में पिछले सत्र के 25,796.90 अंक की तुलना में 2.12 प्रतिशत कमजोर होकर 25,250.10 अंक रह गया।इस दौरान सेंसेक्स की जिन प्रमुख कंपनियों ने नुकसान उठाया उनमें एलटी 4.18, एक्सिस बैंक 4.12, टाटा मोटर्स 4.08, रिलायंस 3.91, मारुति 3.90, एशियन पेंट 3.88, बजाज फाइनेंस 3.49, बजाज फिनसर्व 3.11, कोटक बैंक 3.09, अडानी पोर्ट्स 2.74, टाइटन 2.58, एचडीएफसी बैंक 2.55, एचसीएल टेक 2.28, पावरग्रिड 1.90, आईसीआईसीआई बैंक 1.45, टीसीएस 1.20, एनटीपीसी 1.05, इंफोसिस 0.58, एसबीआई 0.33 और टाटा स्टील 0.03 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.18 प्रतिशत लाभ रही। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button