State

रांची में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल, इंटरनेट सेवा निलंबित,कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा

प्रदर्शनकारियों ने डेली मार्केट पार्किंग स्थल में खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त,पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवान चोटिल,डेली मार्केट थाना क्षेत्र में लगा कर्फ्यू.

रांची । पैगम्बर मोहम्मद साहब पर भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को रांची में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल करते हुए आगजनी एवं पथराव किया। भारी हिंसा और बवाल के बाद जिला प्रशासन ने अफवाहों से बचने के लिए रांची में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। रांची डीसी छवि रंजन ने जिलावासियों से अपील की कि वह शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें।

भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में रांची में एक समुदाय विशेष के लोगों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी लोग नमाज के बाद एकरा मस्जिद के पास एकत्र हुए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग जुलूस के रूप में नुपूर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अलबर्ट एक्का चौक की ओर बढ़े। इस दौरान सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को रोका गया। लगभग तीन घंटे तक जमकर बवाल मचा। जुलूस के दौरान कुछ लोग उपद्रव करने लगे।

इसे देख मेन रोड की दुकानों के शटर गिरने लगे और देखते-देखते कुछ मिनटों में पूरी मेन रोड में सन्नाटा छा गया। इस दौरान सड़क पर आने-जाने वालों को रोका गया। कई लोगों के वाहनों को भी आक्रोशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जुलूस के दौरान जमकर पत्थरबाजी भी हुई। हनुमान मंदिर के पीछे एक स्कूटी और ठेले को आग के हवाले कर दिया गया। एक कार, दो स्कूटी सहित 12 से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी की। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रशासन के द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान लगभग 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है। हिंसा के दौरान धनबाद जिले के एक जवान अखिलेश कुमार को भी पैर में गोली लगी है। उनका इलाज रिम्स के इमरजेंसी में चल रहा है। घटना के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मौके पर बरियातू थाने की पुलिस तैनात है।

घायलों में मोहम्मद सरफराज, अखिलेश कुमार (पुलिस के जवान), कैफी, नदीम अंसारी, शाहबाज, मोहम्मद तबराक, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद सुफियान, साबिर अंसारी, मोहम्मद उस्मान, तबराक और मोहम्मद अफसर शामिल हैं। इनके अलावा एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा, डेली मार्केट थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सहित अन्य भी घायल हुए हैं। एसएसपी का मेडिका में इलाज चल रहा है।

डीआईजी अनीश गुप्ता, एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद, आईजी अखिलेश झा, सीआईडी एसपी एस कार्तिक, सिटी एसपी अंशुमन कुमार, कई डीएसपी और कई थाना प्रभारी मौके पर कैंप किए हुए हैं। लगातार मेन रोड से सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। सुजाता चौक से मेन रोड तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

डीआईजी अनीश गुप्ता ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। घटनास्थल के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। लगातार निगरानी रखी जा रही है। दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: