Crime

अभिषेक के चश्मे की कीमत को लेकर फेसबुक पोस्ट करने वाला इंस्पेक्टर निलंबित

कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के चश्मे की कीमत को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को बिना कारण बताए निलंबित कर दिया गया है। हालांकि विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि काम में लापरवाही बरतने की वजह से उन्हें निलंबित किया गया है लेकिन वास्तविक वजह के तौर पर उनका वह फेसबुक पोस्ट माना जा रहा है जिसमें उन्होंने अभिषेक बनर्जी के चश्मे की कीमत को लेकर सवाल खड़ा किया था। उस इंस्पेक्टर का नाम आशीष बटबयाल है। उत्तर 24 परगना के बारासात डीआईबी में पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात थे।

सोमवार को सूत्रों ने बताया है कि उन्हें अचानक निलंबित किया गया है। दरअसल उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि आपके चश्मे की कीमत कितनी है थोड़ा लोगों को बताइए। कहां-कहां आपका इलाज होता है यह भी बताइएगा। पोस्ट में अभिषेक बनर्जी की तस्वीर भी लगी है।इस पुलिसवाले के फेसबुक बायो में लिखा है कि मैं एक इमानदार, भद्र और निर्दोष व्यक्ति हूं। जो सच बोलते हैं उन्हें पसंद करता हूं। प्रतिक्रिया के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक आला अधिकारी ने बताया कि आशीष डीआईबी में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। उनके काम में कई लापरवाही सामने आई है, इसीलिए उन्हें निलंबित किया गया है। हालांकि किस तरह की लापरवाही सामने आई है, इस बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button