थाने के अंदर दबंग सूदखोर ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा
वीडियो वायरल सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने सूदखोर को साथी समेत किया गिरफ्तार
औरैया । रुपयों के लेन देन मामले में सूदखोर की शिकायत करने आई महिला मंगलवार को जैसे ही दिबियापुर थाने अंदर घुसी तभी सूदखोर ने उसे पीछे से आकर रोक लिया। इस पर दोनों में बहस होने लगी तो भड़के सूदखोर ने चप्पलों और लातघूसों से उसकी और उसके साथ आई अन्य महिलाओं को पिटाने लगा। इस दौरान थाने में ऐसा लग रहा था जैसे मानो बिना पुलिस का थाना हो। इसका वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया।
दिबियापुर थाने में आज एक महिला पहुंची। गेट से अंदर जैसे ही महिला थाने में दाखिल हुई पीछे आए एक युवक ने उसे रोक लिया। दोनों के बीच बहस होने लगी तभी युवक आपा खो बैठा और महिला व उसके साथ आई अन्य महिलाओं से अभद्रता करता हुए मारपीट शुरू कर दी। थाने के अंदर कई मिनट तक युवक महिलाओं को बेरहमी से पीटता रहा और उसे किसी ने रोका नहीं। इस मामले में जब पुलिस के सामने वीडियाे आया तो आनन फानन पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। महिला की तहरीर पर युवक जिसे सूदखोर बताया जा रहा है उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
इस सम्बन्ध में सीओ सिटी औरैया सुरेंद्र नाथ ने बताया कि कलक्ट्री रोड की रहने वाली गीता देवी ने अनूप से 5000 रूपये कुछ माह पूर्व लिए गए थे। महिला ने अनूप को 3500 रूपये लौटा दिए थे और शेष 1500 रूपये रह गए थे। जिसको लेकर आज आपस में दोनों की बहस हुई। अनूप दबाव बना रहा था कि महिला आज ही पैसे दें, जबिक महिला गीता का कहना था कि मेरी तबियत खराब हो गई थी इसलिए नहीं दे पाए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष थाने आ गए और थाने के अंदर दोनों का विवाद हो गया। आरोपी अनूप द्वारा मारपीट करने पर महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। थाने में मारपीट की बात पर सीओ ने सफाई दी कि थाने में फोर्स कम था सभी पुलिस कर्मियों को एसपी ऑफिस में मीटिंग में बुलाया गया था। इस बीच यह मामला हो गया।(हि.स.)