UP Live
सेटरिंग के मलबा से चोटिल राजमिस्त्री की मौत
बलिया : जनपद बलिया में उभांव थाना के चैकिया मोड़ गांव स्थित एक निजी अस्पताल के पास नवनिर्मित भवन के सेटरिंग का मलबा गिर जाने से दबकर देवेंद्र चैहान (55) गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु सीयर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के अनुसार मृतक देवेंद्र चैहान पुत्र रामनारायण चैहान ग्राम महेंदुआ थाना उभांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।