![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/09/दीपक-मित्तल.jpg?fit=696%2C363&ssl=1)
दोहा में भारत के राजदूत की तालिबान के नेता से हुई बातचीत
खाड़ी देश कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय प्रमुख मोहम्मद अब्बास स्टेनक्जई से मुलाकात की। तालिबान के अनुरोध पर दोहा में भारतीय दूतावास में यह बैठक हुई। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बातचीत अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा और शीघ्र वापसी पर केन्द्रित रही। मंत्रालय ने कहा कि भारत आने के इच्छुक अफगानी नागरिक विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
फंसे भारतीय नागरिकों की शीघ्र सुरक्षित वापसी पर चर्चा
भारत के राजदूत दीपक मित्तल और तालिबान नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजेई के बीच पहली औपचारिक वार्ता की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी की है। बातचीत के दौरान मुख्य रूप से अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की शीघ्र सुरक्षित वापसी पर चर्चा हुई। साथ ही भारत आने के इच्छुक अफगान नागरिक विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बारे में भी बातचीत हुई।
आतंकवाद को लेकर किया आगाह
भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबान नेता के सामने अफगानिस्तान की सरजमीं पर भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए न होने देने का विषय रखा। उन्होंने इस संबंध में भारत की चिंताओं से तालिबानी अधिकारी को अवगत कराया। तालिबान अधिकारी ने भारतीय राजदूत को आश्वासन दिया है कि इन सभी मुद्दों को सकारात्मक रूप से हल किया जाएगा।
गौरतलब हो कि दोहा में विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित भारतीय राजनयिकों ने कतर के नेताओं के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर लगातार संपर्क और बातचीत की थी। इस दौरान ऐसी रिपोर्ट भी आई थी कि कतर की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से केवल इतना कहा गया था कि भारत ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम के संबंध में वहां के सभी पक्षकारों से संपर्क किया है।