National

चीन की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है भारत: वायुसेना प्रमुख

नयी दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और वायु सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।एयर चीफ मार्शल चौधरी ने मंगलवार को यहां वायु सेना दिवस से पहले आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वायु सेना पूर्वी लद्दाख में चीन की पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है।

उन्होंने कहा कि वायु सेना उकसाने कि कोई भी कार्रवाई किए बिना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसके लिए पूर्वी लद्दाख में विमानों की तैनाती प्रशिक्षण और अन्य संसाधनों पर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही।लड़ाकू विमानों के स्क्वाद्रनों की कम होती संख्या से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि बड़ी संख्या में विमान होने पर ही जीत निश्चित होती है। उन्होंने कहा कि जीत के लिए बेहतर प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी भी उतनी ही जरूरी है और वायु सेना इस क्षेत्र में पूरा ध्यान दे रही है।(वार्ता)

थियेटर कमान को लेकर वायु सेना को है कुछ एतराज: वायु सेना प्रमुख

नये प्रमुख रक्षा अध्यक्ष यानी सीडीएस की थियेटर कमान बनाने की प्राथमिकता के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने आज कहा कि वायु सेना इसका समर्थन करती है लेकिन उसे इसकी संरचना को लेकर कुछ एतराज है।एयर चीफ मार्शल चौधरी ने 90 वें वायु सेना दिवस से पहले मंगलवार को यहां सालाना संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि वायु सेना भविष्य की लड़ाइयों में संयुक्त रणनीति बनाये जाने और उस पर अमल किये जाने की पक्षधर है लेकिन हमारा मानना है कि यह मॉडल भविष्य की लड़ाइयों से निपटने में सक्षम होना चाहिए।उन्होंने कहा कि थियेटर कमान के गठन को लेकर वायु सेना का विरोध नहीं है लेकिन इस बारे में उसकी अपनी राय है।

उन्होंने कहा कि वायु सेना का मानना है कि यह भविष्य की लड़ाइयों को ध्यान में रखकर बनायी जाये, इस कमान में निर्णय लेने के कई लेवल नहीं होने चाहिए और इसमें तीनों सेनाओं की मुख्य क्षमताओं का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की संरचना चाहिए जो भारतीय परिस्थितियों और भू-राजनीतिक परिदृश्य के अनुकूल हों।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वायु सेना किसी भी कमान की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह सक्षम है।वायु सेना थियेटर कमान की संरचना को लेकर इससे पहले भी समय समय पर अपनी बात रखती रही है और उसने कुछ मामलों में अपनी आपत्ति भी जतायी है।

एयर चीफ मार्शल चौधरी के पूर्ववर्तियों ने भी इस बारे में विभिन्न स्तर पर वायु सेना के पक्ष को रखा था।उल्लेखनीय है कि नये सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि थियेटर कमान का गठन उनकी प्राथमिकता में शामिल है। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी इसे महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में कार्य कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button