InternationalNational

लंदन में तिरंगे के अपमान पर भारत ने किया कड़ा प्रतिरोध

भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार.भारत ने अमेरिका से कड़ा विरोध जताया

नई दिल्ली । लंदन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग में तिरंगा झंडा नीचे उतारने की खबरों को लेकर भारत ने रविवार रात दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास में कथित घटना को लेकर राजनयिक को कड़ा संदेश दिया। पता चला है कि ब्रिटेन उच्चायोग के उप प्रमुख को विदेश मंत्रालय ने तलब किया, क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर हैं। एलिस ने ट्वीट किया, मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर और वहां के लोगों के खिलाफ आज के घृणित कृत्यों की निंदा करता हूं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। (वीएनएस)

भारतीय उच्चायोग से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

लंदन : लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत की पहली मंजिल से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को ‘खालिस्तान’ के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किये गये हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गये। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

भारत ने अमेरिका से कड़ा विरोध जताया

भारत ने अमेरिकी राजदूतावास के प्रभारी के समक्ष सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने महावाणिज्य दूतावास पर तोड़फोड़ की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज किया है।विदेश मंत्रालय के अनुसार अमरीकी राजदूतावास के प्रभारी अधिकारी के साथ बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा एवं संरक्षण अमेरिकी सरकार का बुनियादी दायित्व है। यह भी कहा गया कि इस मामले में ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं हो।विदेश मंत्रालय के मुताबिक वाशिंगटन में भारतीय राजदूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग को भारत की इन्हीं चिंताओं से अवगत कराया और अपना दायित्व निभाने को कहा।

सैन फ्रांसिस्को में कल खालिस्तान समर्थक लोगों के एक उग्र समूह ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के भवन पर हमला किया और तोड़फोड़ की थी।बताया जाता है कि लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ करने और इमारत की पहली मंजिल से तिरंगा उतारने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।स्थानीय मीडिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंसक भीड़ को ‘खालिस्तान’ के पीले बैनर लहराते हुए दिखाया गया है और एक व्यक्ति इमारत की पहली मंजिल की बालकनी से भारतीय ध्वज को उतारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ खालिस्तानी समर्थक समूहों द्वारा किये गये हमले में दो सुरक्षा गार्ड घायल हो गये।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button