भारत ने अमरीका से 31 प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किये
नयी दिल्ली : भारत ने सशस्त्र सेनाओं की मारक क्षमता बढाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अमरीका से 31 प्रीडेटर एम क्यू -9 बी ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने अमरीका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ इस खरीद सौदे के बारे में बात की थी। इस यात्रा के एक महीने के अंदर इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं।
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्रालय ने यह समझौता अमरीकी सरकार के साथ किया है और ये ड्रोन तीनों सेनाओं के लिए खरीदे जा रहे हैं।मंत्रालय के अनुसार यहां एक कार्यक्रम में इस खरीद समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने भी मौजूद थे।इस मौके पर इन ड्रोन की भारत में लॉजिस्टिक , मरम्मत तथा रख रखाव के लिए एटोमिक ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
सूत्रों के अनुसार नौसेना को 15 प्रीडेटर जबकि वायु सेना तथा सेना को आठ- आठ प्रीडेटर ड्रोन मिलेंगे। एक अनुमान के अनुसार इस सौदे की कीमत साढे तीन अरब डॉलर है। (वार्ता)