
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की विश्व कप के इतिहास की दूसरी बड़ी जीत
मुबंई : मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) और मोहम्मद सिराज ( 16 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंद कर विश्व कप में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 357 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी ओवर के खेल में 55 रन पर सिमट गयी।रनो के लिहाज से श्रीलंका की यह अब तक की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।
यह जानकार खुशी हो रही है कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गये: रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्वकप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मिली 302 रनों की जीत के बाद कहा हम सेमीफाइनल में पहुंच गये है यह जानकार बहुत खुशी हो रही है।आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ये जानकर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि यही हमारा पहला लक्ष्य था। हमने जिस तरह सातों मैच खेले हैं वो काफी शानदार है क्योंकि हर किसी ने अपना योगदान दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करके बोर्ड पर स्कोर लगाना हमारे लिए बड़ी चुनौती था।
शमी ने बनाया एकदिवसीय मुकाबलों में चार बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड
मोहम्मद शमी गुरुवार को आईसीसी विश्वकप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर एकदिवसीय मुकाबलों में चार बार यह कारनाम करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये है।आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में शमी ने जैसे ही श्रीलंका के कसुन रजिथा को आउट किया, वैसे ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में चार बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने गये। इससे पहले जहीर खान और हरभजन सिंह ये कारनामा 3-3 बार किया था। उन्होंने तीन बार पांच विकेट लेने के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।
शिंदे ने तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार, खेल मंत्री संजय बनसोडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय अमित शाह, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले, सचिव अजिंक्य नाइक , बीसीसीआई एवं एमसीए के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।तेंदुलकर की 14 फीट ऊंची प्रतिमा अहमदनगर के मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाई है।(वार्ता)