रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनायेंगे भारत और ब्राजील
नयी दिल्ली : भारत और ब्राजील ने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने तथा वैश्विक मुद्दों के समाधान में ठोस भूमिका निभाते रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां जी- 20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की।श्री लूला ने भारत की जी-20 अध्यक्षता में सम्मेलन की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। श्री मोदी ने भी अगले वर्ष ब्राजील की जी- 20 अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
दोनों नेताओं ने जैव-ईंधन, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि-आधारित उद्योगों, अंतरिक्ष और विमानन के क्षेत्र में सहयोग सहित भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की बाद में दोनों पक्षों ने एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया।दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने पर दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि शांति, सहयोग और सतत विकास सहित साझा मूल्यों और साझा उद्देश्यों के आधार पर उनके बीच द्विपक्षीय संबंध फले-फूले हैं। उन्होंने ब्राजील-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक मामलों में विशेष भूमिका निभाते रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों पक्षों ने विभिन्न संस्थागत संवाद तंत्रों के जरिये हासिल की गई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
श्री मोदी और श्री लूला ने सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों के प्रति वचनबद्धता प्रकट की , जिसमें स्थायी और गैर-स्थायी श्रेणियों के विस्तार, दोनों में विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व में वृद्धि, इसकी दक्षता, प्रभावशीलता, प्रतिनिधित्वशीलता और वैधता में सुधार करना शामिल है। उन्होंने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने देशों की स्थायी सदस्यता के लिए अपने पारस्परिक समर्थन को दोहराया।दोनों नेताओं ने कहा कि ब्राजील और भारत जी-4 और एल-69 के ढांचे में मिलकर काम करना जारी रखेंगे। वे सुरक्षा परिषद सुधार के बारे में नियमित द्विपक्षीय समन्वय बैठकें करने पर भी सहमत हुए।
दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार पर अंतर-सरकारी वार्ता में उत्पन्न गतिरोध पर निराशा व्यक्त की, जिसमें कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। उन्होंंने कहा कि यह लक्ष्य एक समय सीमा में हासिल करना जरूरी है।श्री मोदी ने वर्ष 2028-2029 में सुरक्षा परिषद में गैर स्थायी सीट के लिए भारतीय उम्मीदवारी को ब्राजील के समर्थन की श्री लूला की घोषणा का स्वागत किया।
मोदी ने की नाइजीरिया के राष्ट्रपति के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया।बैठक के दौरान श्री टीनुबू ने प्रधानमंत्री को भारत की जी-20 की अध्यक्षता की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने जी-20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता सुनिश्चित करने और ग्लोबल साउथ के हितों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, कृषि, मोटे अनाज, वित्तीय प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण सहित व्यापक द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर सार्थक बातचीत की।
जी – 20 सम्मेलन में पत्रकारों से फर्राटेदार हिन्दी में बात की अमेरिकी अधिकारी ने
जी -20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आये अमेरिकी दल में शामिल विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड भारतीय मीडिया कर्मियों के साथ सहज रूप से फर्राटेदार हिन्दी में बात करने के लिए खासी चर्चा में रही।सुश्री मैकलियोड ने प्रगति मैदान में जी -20 के लिए बनाये गये मीडिया केंद्र में भारत-अमेरिकी संबंधों तथा वैश्विक मुद्दों पर मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में हिन्दी में सवालों के जवाब दिये।वह बीच-बीच में उर्दू के शब्दों का भी बखूबी इस्तेमाल करती हैं।(वार्ता)
जी 20 सम्मेलन संपन्न, विकासशील देशों का एजेन्डे केन्द्र में लाने में सफल रहा भारत