![युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत स्वत: ही विश्वगुरु बन जाएगा:अनुराग ठाकुर](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2025/02/anurag.jpg?fit=2048%2C1366&ssl=1)
युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत स्वत: ही विश्वगुरु बन जाएगा:अनुराग ठाकुर
महाकुंभनगर : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत स्वत: ही विश्वगुरु बन जाएगा।”श्री ठाकुर ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से आयोजित ‘मेगा यूथ फेस्ट’ कार्यक्रम में शनिवार को शिरकत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘आज युवाओं के बीच दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का नाम इसलिए भी प्रचलित हैं क्योंकि संस्थान के संस्थापक, दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के लाखों-लाखों उच्च शिक्षित नि:स्वार्थी शिष्य है, सैकड़ों साध्वी एवं स्वामी संन्यासी युवा ही हैं। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की यह दिव्य विचारधारा हैं कि अगर युवा शक्ति को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत स्वत: ही विश्वगुरु बन जाएगा’।
इस अवसर पर संस्थान की प्रवक्ता, साध्वी तपेश्वरी भारती ने युवाओं की स्थिति को चित्रित करते हुए कहा की आज का युवा, ‘ये दिल मांगे मोर’ का राग अलापते हुए धड़ले से सोशल मीडिया पर रील्स और ओटीटी पर वेब सीरीज़ देखने में लगा हुआ है। इस पर भी स्थिति बद-से-बदतर दिखाई तब देने लगती है जब युवा इन्हीं प्लेटफार्म्स पर पोर्न और अश्लील कंटेंट देखने में अधिक रूचि लेता नज़र आने लगता है।उन्होंने लत के संदर्भ में आध्यात्मिक गुरु आशुतोष महाराज के वचनों को रेखांकित करते हुए कहा, ‘जब व्यक्ति सिगरेट के धुंए का पहला छल्ला उड़ाता है, तब साथ में खूब ज़ोर से खांसता भी है। उसकी अंतर्चेतना उसे आगाह करती है कि यह उसके लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि व्यसन इंसान के मन की मजबूरी उसे तबाही की कगार तक ले जाती है। रील्स, वेब सीरीज़ और पॉर्न की लत भी इंसान की यही गति बना देती हैं। उन्होंने इन व्यसनों पर काबू पाने के लिए मन को जागृत आत्म-चेतना के वश में सौंपने के लिए कहा, जैसा भगवद्गीता में भी लिखा है, “आत्मन्येव वशं नयेत्।” (वार्ता)