UP Live

बिजली व्यवस्था में नही हुआ सुधार तो होगा धरना व प्रदर्शन- सुरेन्द्र अग्रहरि

दुद्धी, सोनभद्र – प्रदेश और देश के अधिकांश हिस्सों को प्रकाशित करने वाला तहसील क्षेत्र दुद्धी का मुख्यालय आज खुद अंधेरे से कराह रहा है। क्षेत्र में बिजली की दुर्व्यवस्था पर आक्रोशित डीसीएफ चेयरमैन एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि ने ने कही।उन्होंने कहा कि यहाँ के निवासी बिजली की कटौती से आजिज आ चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कानों में तेल डाले पब्लिक के आक्रोश को नजरअंदाज कर रहे हैं।जो कभी भी आक्रामक रूप ले सकता है।

कहा कि पिछले दिनों उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिजली विभाग और जिम्मेदार नागरिको के बीच हुई वार्ता का भी कोई प्रभाव पड़ता नही दिख रहा है ।बिजली कब तक देना है इसके लिए भी कोई समय सारिणी नही बन पाई है कि कब तक दुद्धी तहसील मुख्यालय को बिजली मिलेगी और कब तक गाँवो में बिजली मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि तहसील मुख्यालय पर 22 घण्टे बिजली मिलेगी और गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने सरकार को बदनाम करने का बीड़ा उठा लिया है ,इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि अब बिजली विभाग के खिलाफ भी धरना,प्रदर्शन और आंदोलन होना चाहिये ।

उपजिलाधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को एक हफ्ते का समय दिया था, जो रविवार को समाप्त हो जाएगा । क्षेत्र के दुर्भाग्य पर अफसोस जताते हुए कहा कि देश और प्रदेश को रोशन करने वाला क्षेत्र दुद्धी तहसील स्वयं आज अंधेरे में रहने को विवश है। दुद्धी और आसपास के क्षेत्रों को प्रकाशित करना है तो अब अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा , शान्ति से काम नही चलेगा।

इसके लिए यह आवश्यक है कि धरना, प्रदर्शन और आंदोलन हो कि सरकार तक यह बात पहुँचे कि जो दाता है वही भिखारी की तरह जीवन यापन कर रहा है ।दुद्धी तहसील के लोगो को बिजली नही मिल पा रही है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रविवार तक व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सोमवार से धरना, प्रदर्शन और व्यापक रूप से जनांदोलन होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता की होगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: