National

स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, बिभव कुमार सीएम हाउस से गिरफ्तार

नयी दिल्ली : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कथित रूप से मारने-पीटने और उनके साथ बदसलूकी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया।बिभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा था। उसने मेल में कहा था कि वह जांच में पहले से ही सहयोग कर रहा है, जबकि उसे पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है।

बिभव ने मेल में लिखा है, “ अधोहस्तारक्षित को मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि सिविल लाइन्स थाने में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अधोहस्तारक्षित को आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। यद्यपि अधोहस्तारक्षित को अब तक कोई नोटिस नहीं मिलाहै, फिर भी वह स्पष्ट रूप से यह बयान देता है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार है और मामले के जांच अधिकारी द्वारा जब भी उसे बुलाया जाता है, वह जांच में शामिल होने के लिये तैयार है।”बिभव ने इस मेल में सुश्री मालीवाल के खिलाफ अपनी ओर से की गयी शिकायत का भी उल्लेख किया गया है। उसने मेल में लिखा है, “ अनुरोध है कि शिकायत को रिकॉर्ड पर दर्ज किया जाये और कानून के मुताबिक उसकी जांच-पड़ताल की जाये।

”उल्लेखनीय है कि सुश्री मालीवाल ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 13 मई को श्री केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर गयी थीं। वहां उनके निजी सचिव बिभव ने उनके साथ बदतमीजी की, उन्हें चेहरे, छाती और शरीर के निचले हिस्से तक मारा। उनकी चिकित्सीय जांच भी करायी गयी है और पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान भी दर्ज कराया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिभव की तलाश की जा रही थी, उसे मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया। पुलिस उसे लेकर सिविल लाइन्स थाने ले गयी। ‘आप’ के कुछ कार्यकर्ता भी थाने पर एकत्र हो गये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिभव के साथ जाने नहीं दिया। (वार्ता)

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “जो बोलना है अरविंद केजरीवाल को बोलना है। जो हुआ है उनकी पार्टी में हुआ है, उनके घर में घटना घटी… वे(स्वाति मालीवाल) उन्हीं की पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं… जनता सब देख रही है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।”

बिहार: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “…केजरीवाल के आवास पर जो कुछ भी होता है, वे कहते हैं कि यह भाजपा की साजिश है लेकिन स्वाति मालीवाल भाजपा की नहीं, आम आदमी पार्टी की सांसद हैं…”

चंडीगढ़: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”कांग्रेस का रुख प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि कहीं भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आए तो कांग्रेस पार्टी उस महिला के साथ खड़ी है। कानूनी प्रक्रिया चलनी चाहिए, जांच होनी चाहिए, तथ्यों को सबके सामने आना चाहिए।”

बिहार: AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि सांसद आपने बनाया, तो वो हमारी बात क्यों मानेगा?… क्या आपने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है? 4-5 महीने पहले आपने किसी को सांसद बनाया और बाद में वे(अरविंद केजरीवाल) कहते हैं कि वो हमारी(भाजपा) बात मान रहे हैं… भाजपा और भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाने से पहले अरविंद केजरीवाल, आप अपना सिस्टम सुधारें।”

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button