Crime

बीएचयू से गायब छात्र बरामद,दोस्त का 25 हजार चुका नहीं पाया तो छोड़ दिया हॉस्टल

वाराणसी। बीएचयू से 12 दिन से गायब हुए छात्र को लंका पुलिस ने खोज निकाला है। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल से वह छात्र जन्माष्टमी के दिन कहीं लापता हो गया था। छात्र का नाम उज्जवल तिवारी है। उज्जवल बी-वॉक का छात्र है। दोस्तों का उधार पैसा न चुका पाने की डर से वह मोबाइल बंदकर कहीं चला गया था। पुलिस ने उज्ज्वल का खोजकर उसके पिता प्रेम प्रकाश चंद तिवारी को सुपुर्द कर दिया है।

18 अगस्त को दिन में करीब दस बजे वह हॉस्टल में नहीं लौटा था। उसी बीच उसने अपने खाते से 80 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन भी किया था। पिता ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड से लेकर पुलिस को सूचित किया। गुमशुदगी की तहरीर लिखाई गई। साइबर सेल और सर्विलांस सेल ने खोजबीन पर उसका लोकेशन मिला।  पूछताछ की तो बताया कि उसने प्राइवेट जॉब के लिए अपने मित्रों से 25 हजार रुपए उधार ले रखा था। मगर उसकी जॉब नहीं लगी और दोस्त अपने पैसे वापस मांग रहे थे। डिप्रेशन में आकर वह हॉस्टल से बिना किसी को सूचित किए कहीं चला गया।

 जॉब सर्च करने में लगा चूना

वाराणसी। बीएचयू एक छात्रा के साथ साइबर ठगी हुई है। सोशल साइंस में पीजी की छात्रा वर्क फ्रॉम होम जॉब सर्च कर रही थी। तभी उसे एक गूगल पे वर्क फ्रॉम होम नाम के वेबसाइट का पता चलता है। उसमें लॉगिन करने के चार दिन बाद रिज्यूम वाट्सएप करने के लिए 7052876736 नंबर से कॉल आती है।

गुरुवार को उसी नंबर से दोबारा कॉल आने पर 10 रुपए पेमेंट की बात कही जाती है। फ्रॉड करने वाला व्यक्ति पे करने के बाद ही कई सारे नौकरियों के आॅफर देख पाने की बात करता है। छात्रा ने कार्ड द्वारा उस वेबसाइट के पेमेंट आॅप्शन में जाती है। कार्ड नंबर डालने पर चार अंकों की ओटीपी आती है। उसके बाद उसके फोन में मैसेज आता है कि उसके अकाउंट से कुल दो हजार रुपए कट गए हैं। छात्रा के खाते में कुल 2 हजार रुपए ही थे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: