
पैड से नाम नही हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे
महाराजगंज। आज नौतनवा में व्यापार मंडल का दो संगठन है जो व्यापारियों के हित के लिए कार्य करती है जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति दिया। जिसमें यह आरोप लगाया कि व्यापार मंडल नौतनवॉ में हम पदाधिकारियों का नाम उनके पैड पर आज भी अंकित है जबकि हम लोग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में पदाधिकारी है। जिसे हम लोगों को काफी दिक्कत महसूस हो रहा है और इन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल नौतनवाँ अपने पैड से हम लोगों का नाम हटा दें।पदाधिकारियों में नित्यानंद जयसवाल,ओम प्रकाश जयसवाल,राधेश्याम लोहिया,कन्हैया लाल गुप्ता,ई० रमेश चन्द,सदन मोहन शर्मा,अब्दुल वहाब,पंकज जायसवाल, दिनेश खेतान,बद्री प्रसाद अग्रहरी नाम हटाने कहाँ। अगर पैड से नाम नही हटाया गया तो हम लोग कानूनी कार्रवाई करेंगे।