
मऊ । सुभासपा से मऊ सदर के उम्मीदवार बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बृहस्पतिवार की देर शाम को नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा के मैदान में आयोजित जनसभा में बहुत ही उत्तेजित और भड़काऊ भाषण देकर अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश किए। मंच से अब्बास अंसारी ने अपने लोगों को संबोधित किया और कहा कि आने वाली अखिलेश यादव की सरकार से बात करके आया हूं, सरकार बनने पर 6 महीने तक किसी भी अधिकारी व पुलिस के कर्मचारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं की जाएगी इन लोगों द्वारा पूर्व में किए गए जुल्म का हिसाब लिया जाएगा।
मंच से चेतावनी भरे शब्दों में अब्बास अंसारी में कहा कि हमारे और हमारे मतदाताओं के साथ जो भी अन्याय और जुल्म हुआ है इस सरकार के द्वारा उसका हिसाब उन अधिकारियों को 6 महीने तक उसी जनपद में रोककर लिया जाएगा। बाहुबली शब्द पर बोला कि मीडिया मेरे पिता को बाहुबली बोलती है तो मैं बाहुबली हूं, लाखों-करोड़ों बाहों का फल, जिसके पास हो, वह नहीं बाहुबली होगा तो कौन होगा। इस शब्द से मुझे कोई गुरेज नहीं है।
मऊः अब्बास के विवादित बयान का डीजीपी कार्यालय ने लिया संज्ञान
मऊ । मऊ की सदर सीट से सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी गुरुवार देर शाम नगर क्षेत्र के पहाड़पुरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को लेकर विवादित भाषण दिया था। इस बयान को मीडिया द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय डीजीपी कार्यालय ने संज्ञान लिया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए।(हि.स.)