Sports

यूएई और ओमान में होगा टी-20 विश्व कप का आयोजन, ICC ने की घोषणा

आईसीसी टी-20 विश्व कप का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। बताना चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल भारत में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ये फैसला लिया गया। हालांकि इस प्रतियोगिता को होस्ट बीसीसीआई ही करेगा और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1409819456130326528

चार टीमें पहुंचेंगी सुपर-12 के दौर में
विश्व कप का पहला दौर, जिसमें आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होंगी। इनमें से चार टीमें इसके बाद सुपर-12 के दौर में पहुंचेंगी, जहां पहले से क्वालीफाई कर चुकी आठ टीमें मौजूद हैं। टी-20 विश्व कप का अगला सीजन 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी-20 विश्व कप होगा, जब वेस्टइंडीज ने भारत में फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ स्टेज से पहले प्रारंभिक दौर में जो टीमें आपस में भिड़ेंगी, उसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।

https://twitter.com/PBNS_India/status/1409820049368514566

सुरक्षित तरीके से विश्वकप का आयोजन लक्ष्य: ज्योफ एलरडिस
इस टूर्नामेंट को भारत से शिफ्ट किए जाने की घोषणा के बाद आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलरडिस ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन सुरक्षित तरीके से कराना है। भारत में इसका आयोजन नहीं करा पाने से हमें काफी निराशा हो रही है। इस वक्त जो हालात हैं इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए हमें इसे एक ऐसे देश में कराने की आवश्यकता है, जो पूर्ण रूप से सुरक्षित हो। हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि दर्शक, क्रिकेट के इस शानदार उत्सव का पूरी तरह से आनंद उठा सकें।

टूर्नामेंट को लेकर हम उत्सुक: सौरव गांगुली
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, बीसीसीआई, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं। हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते, लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता की अहमियत को देखते हुए, बीसीसीआई अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button