Varanasi
नेताओं की बयानबाजी पर सुनवाई आज
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के पास वजूखाने में गंदगी करने और नेताओं की बयानबाजी को लेकर अखिलेश यादव, ओवैसी समेत कई के खिलाफ दाखिल वाद में मंगलवार को सुनवाई होनी है। एसीजेएम /एमपी-एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश के लिए पत्रावली सुरक्षित रख ली थी। वादी हरिशंकर पांडेय और उनके अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह की तरफ से दलील दी गई अर्जी में कहा गया था कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरामद शिवलिंग को लेकर हिंदुओं को भड़काने वाला बयान दिया था।