National

ज्ञानवापी मस्जिद में वजू की इजाजत की याचिकाओं पर 14 अप्रैल को सुनवाई

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की इजाजत की मांग वाली याचिकाओं पर 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में गुरुवार को इस मामले को 14 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति व्यक्त की।पीठ के समक्ष विशेष उल्लेख के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हुज़ेफा अहमदी ने याचिकाकर्ताओं की ओर से इस मुद्दे को उठाया था और रमजान के दौरान वजू की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई थी।गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद में कुछ हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा शिवलिंग होने का दावा करने के बाद विवाद चल रहा है।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button