
काशी-तमिल संगमम में भाग लेने आये तमिलनाडु के धर्मगुरुओं का भव्य स्वागत
वाराणसी । काशी-तमिल संगमम में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम तमिलनाडु के धर्मगुरुओं (आदिनम) का पहला जत्था वाराणसी पहुंच गया। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम में आदिनम का भव्य स्वागत किया गया।
काशी विश्वनाथ धाम में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मंत्री रविंद्र जायसवाल, मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने पुष्प वर्षा कर अगवानी की। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के प्रमुख मठ-मंदिरों के आदिनम (महंत) को काशी की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्मानित करेंगे। भारतीय सनातन संस्कृति के दो अहम प्राचीन पौराणिक केंद्रों के मिलन के साक्षी नागरिक होंगे।
बताते चलें कि काशी तमिल संगमम में आने वाले आदिनाम को काशी में बसे लघु तमिलनाडु का भ्रमण भी कराया जाएगा। हनुमान घाट और उसके आसपास स्थित शंकर मठ सहित अन्य मंदिरों को भी दिखाया जाएगा। इसके अलावा तमिलनाडु के परिवारों के बीच भी वहां से आने वाले लोगों को ले जाया जाएगा। इसके पहले काशी विद्वत परिषद, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास तथा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।(हि.स.)
काशी में आयोजित "काशी-तमिल संगमम" में आये आधीनम का हुआ भव्य स्वागत | श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तमिलनाडु के मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए।#VanakkamKashi#KashiTamilSangamam#ekbharatshresthbharat pic.twitter.com/Cg0DyJVpWY
— DM VARANASI (@Varanasi_DM) November 18, 2022
वाराणसी में होने वाले काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। pic.twitter.com/i6JloirlwQ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2022