Crime

गोरखपुर की पहली महिला पायलट ने दी जान

प्रेमी आदित्य पंडित गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गोरखपुर : विशाल तुली की बेटी 25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की मुंबई के अंधेरी स्थित मारोल इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में उनके प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सृष्टि के परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गहन जांच की मांग की है।

सृष्टि के परिवार का कहना है कि आदित्य पंडित अक्सर सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि वह सृष्टि को नॉन-वेज खाने से रोकता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के दिन आदित्य और सृष्टि के बीच झगड़ा हुआ था, इसके बाद आदित्य देर रात दिल्ली लौट गया। सृष्टि ने उसे फोन कर आत्महत्या की बात कही। आदित्य जब वापस लौटा तो उसने दरवाजा बंद पाया। चाबी बनवाकर दरवाजा खुलवाया तो सृष्टि बेहोश पड़ी थी

सृष्टि का परिवार दावा करता है कि आदित्य उसके बैंक खाते से पैसे निकालता था और उसे ब्लैकमेल करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य ने सृष्टि को कोई नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है। सृष्टि का फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की हिरासत में भेजा गया।

दो साल पहले हुई थी मुलाकात

अभी तक की जांच में सामने आया है कि तुली रविवार को ड्यटी से लौटी थी। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सोनवाने ने  बताया कि आरोपी अदालत में पेश करके चार दिन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एफआईआर के अनुसार दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) की ट्रेनिंग के दौरान दिल्ली में हुई थी।

गोरखपुर की पहली महिला पायलट

सृष्टि गोरखपुर की पहली महिला पायलट थीं। उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था। उनकी अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सृष्टि एक आर्मी परिवार से थीं और उनके दादा 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button