UP Live

गोरखपुर महोत्सव:10 जनवरी को जुबिन नौटियाल के गीतों से शुरू होगी बॉलीवुड नाइट,सीएम करेंगे समापन

गोरखपुर : 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव के उद्घाटन में देश के जाने-माने गायक जुबिन नौटियाल के गाने गूंजेंगे। पहले दिन बॉलीवुड नाइट में जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति होगी। चंपा देवी पार्क में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री करेंगे। उद्घाटन के मौके पर समीक्षा शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। फिर महाकुम्भ के अवसर पर मानवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा महाकुम्भ पर आधारित विशेष लघु नाटक का मंचन होगा। फिर स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
शाम 7 बजे से बॉलीवुड नाईट में देश के जाने माने गायक जुबिन नौटियाल गीतों की प्रस्तुति देंगे।

इस बात की जानकारी कमिश्नर अनिल ढ़ींगरा संग डीएम कृष्णा करुणेश संग अन्य अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर दी। बताया कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार इस स्तर पर अंजाम देने का प्रयास किया है, जिससे महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यह आयोजन बेहतरीन पर्यटक स्थल रामगढ़ झील के पास स्थित चंपा देवी पार्क में आयोजित होगा। 11 जनवरी को टेलेन्ट हन्ट में कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। दोपहर 1 बजे से लोकरंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। शाम 4:30 बजे सुश्री वर्षा मिश्रा, प्रयागराज द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होंगी। इसके बाद आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

शाम को ममता देवी, राजस्थान द्वारा लोक नृत्य चकरी की प्रस्तुति दी जायेगी। उपरोक्त के पश्चात जितेंद्र चौरसिया, बुन्देलखंड द्वारा आल्हा लोक गायन किया जाएगा। राधा श्रीवास्तव, मुम्बई द्वारा भोजपुरी लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। भोजपुरी नाईट के तहत रितेश पाण्डेय द्वारा भोजपुरी गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। 12 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। इस दौरान सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन सीएम योगी करेंगे। सुपर स्टार एवं सांसद रवि किशन शुक्ल काव्य पाठ एवं सुधीर व्यास, इन्दौर (म०प्र०) द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शाम 7 बजे से सूफी नाईट में रिचा शर्मा सूफी गायन की प्रस्तुति देंगी। 13 जनवरी को महाकुम्भ के शुभारम्भ मौके पर ओमप्रकाश, मुम्बई एवं राष्ट्रीय स्तर के अन्य कलाकारों द्वारा भजन संध्या के अंतर्गत भजन गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

10 जनवरी से 12 जनवरी तक रोजाना शाम के समय बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में विभिन्न नाट्य/ थियेटर समूहों द्वारा “मुंशी प्रेमचंन्द कृत निमंत्रण, हरिश्चन्द्र तारामती, वसीयत, एक था गधा “अहलदाद खान”, महारथी, रावण अभी जिंदा है” नाटक प्रस्तुत किए जायेंगे। 10 से 16 जनवरी तक चम्पादेवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, मण्डलीय सरस मेला, पुस्तक मेला के साथ साथ विभन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी, जिसके दृष्टिगत लगभग 250 स्टॉल चम्पा देवी पार्क में लगाये जायेंगे।

उक्त स्थल पर आगन्तुक पर्यटकों के खान-पान हेतु फूड स्टॉल भी लगेंगे।उद्यान विभाग द्वारा आधुनिक बागवानी से अवगत कराया जायेगा। शिल्प प्रदर्शनी में इस वर्ष, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित अन्य राज्यों से शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी इस वर्ष शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकन आदि प्रमुख है। स्थानीय उत्पाद में टेराकोटा व रेडीमेड गारमेंट भी प्रदर्शित किया जायेगा, उक्त के साथ ही ओ०डी०ओ०पी० से सम्बन्धित स्टॉल भी महोत्सव में प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कमिश्नर अनिल ढ़ींगरा के साथ डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, वीसी जीडीए आनंद वर्धन, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल व मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे।

संस्कृति उत्सव से प्रदेश के उदीयमान प्रतिभाओं को तलाशेगी योगी सरकार

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अखाड़ा क्षेत्र में मॉक ड्रिल

महाकुम्भ के प्राग ज्योतिषपुर में दिख रही पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक झलक

आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : योगी आदित्यनाथ

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button