BusinessNational

वैश्विक रुख और तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल

मुंबई : महंगाई घटने और विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुझान से हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह 0.59 प्रतिशत तक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह चाल निर्धारित करने में वैश्विक रुख के साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणाम की अहम भूमिका रहेगी।बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 360.59 अंक अर्थात 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 60621.77 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.05 अंक यानी 0.4 प्रतिशत की बढ़त लेकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 18027.65 अंक पर पहुंच गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तेजी के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। इससे मिडकैप 165.78 अंक का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 25005.19 अंक और स्मॉलकैप 228.11 अंक टूटकर 28630.19 अंक पर आ गया।विश्लेषकों के अनुसार, बीते सप्ताह यूरोपीय केंद्रीय बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगले मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं, जिससे अगले सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने के आसार हैं। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली का भी बाजार पर असर देखा जा सकेगा।

इनके अलावा स्थानीय स्तर पर अगले सप्ताह यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड तथा टाटा मोटर्स के साथ ही एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, आईडीबीआई, यूको बैंक, जेएंडके बैंक, बजाज ऑटो, सिएट, डॉ. रेड्डी, आईजीएल और बजाज फाइनेंस जैसी दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम के आंकड़े जारी होने वाले हैं। अगले सप्ताह बाजार की दिशा निर्धारित करने में इन कारकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।बीते सप्ताह बाजार में दो दिन तेजी जबकि तीन दिन गिरावट रही। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, दूरसंचार और ऊर्जा सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक और निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा।

वहीं, वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक और निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया।इसी तरह वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु , इंस्ट्रियल, कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार अंक के पार 61045.74 अंक और निफ्टी 112.05 अंक उठकर 18165.35 अंक पर रहा।अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर, सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट लेकर 60858.43 अंक और निफ्टी 57.50 अंक उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया।

इसी तरह वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 236.66 अंक उतरकर 60621.77 अंक और निफ्टी 80.20 अंक टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया।बीते सप्ताह बाजार में दो दिन तेजी जबकि तीन दिन गिरावट रही। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, दूरसंचार और ऊर्जा सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण सोमवार को सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक और निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा। वहीं, वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पावर, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंकों की तेजी लेकर 60655.72 अंक और निफ्टी 158.45 अक बढ़कर 18053.30 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु , इंस्ट्रियल, कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंकों की बढ़त के साथ 61 हजार अंक के पार 61045.74 अंक और निफ्टी 112.05 अंक उठकर 18165.35 अंक पर रहा।अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर, सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट लेकर 60858.43 अंक और निफ्टी 57.50 अंक उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया।

इसी तरह वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, कमोडिटीज, एफएमसीजी और धातु समेत 14 समूहों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 236.66 अंक उतरकर 60621.77 अंक और निफ्टी 80.20 अंक टूटकर 18027.65 अंक पर आ गया।(वार्ता)

विदेशी मुद्रा भंडार 10.42 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में भारी वृद्धि से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 जनवरी को समाप्त में 10.42 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 1.26 अरब डाॅलर घटकर 561.6 अरब डॉलर पर रहा था।रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 9.1 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 505.5 अरब डॉलर पर पहुंच गयी।

इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार में 1.11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 42.9 अरब डॉलर हो गया।इसी तरह आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 14.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 18.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 8.6 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 5.2 अरब डॉलर पर हो गई।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: