Crime

युवती का हत्यारा निकला उसका प्रेमी

अंधी हत्याकांड का पुलिस ने किया अनावरण

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के तरईडोल गांव में महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी का महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर को तरईडोल टोला गड़ईगांव निवासी तेरसिया पति तिलकधारी सिंह गोंड़ ने निवास चौकी थाना सरई में रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरी पतोहू अनुराधा सिंह की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस ने धारा 174 जाफौ के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। एसपी वीरेन्द्र सिंह के निर्देश, एएसपी अनिल सोनकर व एसडीओपी देवसर आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में सरई टीआई संतोष तिवारी ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की और पुलिस टीम ने संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ के दौरान आरोपी रामकुमार उर्फ रामू उर्फ लोलर सिंह गोंड़ पिता उदयभान सिंह गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी तरई डोल गड़ईगांव पुलिस चौकी निवास का प्रेम संबंध के चलते नाराजगीवश अनुराधा सिंह पति बंश बहादुर सिंह गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी तरईडोल की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। जिसे 25 दिसम्बर को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष तिवारी के अलावा एसआई सुधांशु सिंह चौहान, संदीप नामदेव, एएसआई मोहन पनाडिय़ा, प्रआर दीपनारायण केवट, रवि गोस्वामी, आर.बंसलाल प्रजापति, अमित कुमार का योगदान रहा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button