State

बजट में बिहार तथा आंध प्रदेश को सौगात

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में महत्वपूर्ण घटक जनता दल-यू तथा तेलुगु देशम पार्टी (तेदपा) को खुश करने लिए बिहार तथा आंध्र प्रदेश को विशेष सौगात दी है।श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में बजट 20024-25 पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ तथा बिहार के लिए 47 हजार करोड़ रुपए के पैकेज देने का प्रावधान किया गया है।

बिहार तथा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है और अब राजग सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी जद-यू बिहार को तथा तेदपा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा और इसके लिए बजट में राज्य को 26 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गयाा है जिसके तहत एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और महाबोधि कोरिडॉर के निर्माण का ऐलान किया गया है। इसके अलावा नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट को बनाने का भी घोषणा की गई है। साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। साथ ही केंद्र सरकार गंगा पर दो नए पुल भी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट समेत 21 हजार 400 करोड़ रुपये की पावर परियोजना बनाई जाएगी। सूबे में चार नए एक्सप्रेस-वे, गंगा नदी पर एक पुल के साथ ही गया में विष्णुपद कॉरिडोर बनाने का एलान किया।वित्तमंत्री ने आंध्र प्रदेश को भी तोहफा दिया है और कहा कि पुनर्गठन के वक्त किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के लिए लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। (वार्ता)

आने वाले वर्षाें में भी भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा बना रहेगा: सीतारमण

रेलवे के सकल राजस्व परिव्यय में 19,900 करोड़ की वृद्धि

विष्णुपद मंदिर, महाबोधि मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थल बनाया जाएगा: सीतारमण

केंद्रीय बजट: पिछले वित्त वर्ष की तुलना में शिक्षा क्षेत्र में 32 प्रतिशत की वृद्धि

निवेशकों के सभी वर्गों के लिए ‘एंजेल टैक्स’ को समाप्त किया गया

समाज के हर वर्ग के लिए उज्ज्वल भविष्य लाएगा आम बजट : मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button