State

सीमेंट से भरा ट्राला वैन पर पलटा, नौ की मौत दो घायल

झाबुआ में दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया

झाबुआ : मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया, जिससे वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा ट्राला (ट्रक) जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक वैन के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में वैन चकनाचूर हो गयी। हादसे में वैन सवार 11 लोगों में 09 की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां के एक को गंभीर हालत में गुजराज के दाहोद ले जाया गया है। वैन सवार सभी लोग मेघनगर के निवासी हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे।मृतकों में छह महिलाए और तीन पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान मुकेश खपेड़ (40) अकली परमार (35), विनोद खपेड़ (16), कुमारी पायल (12), मडीबाई बामनिया (38), विजय (14), कुमारी कान्ता (14), रागनी बामनिया (09), शवलीबाई खपेड़ (35) के रूप में हुयी है।

झाबुआ में दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट सम्बंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश के झाबुआ में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खो देने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”(वार्ता)

आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को ऑस्ट्रेलिया का समर्थन

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button