Varanasi

घाट की सफाई और मां गंगा का पूजन कर मनाया गंगा महोत्सव

यदि मां गंगा को जीवित रखना है, तो गंदगी और अपशिष्ट डालना तुरंत बंद कर दें लोग

वाराणसी । गंगा महोत्सव के पवित्र अवसर पर आज गंगा समग्र कार्यकर्ताओं ने घाट की सफाई किया और मां गंगा का पूजन अर्चन कर गंगा महोत्सव का कार्यक्रम मनाया। प्रातः 7:00 बजे स्थानीय शूलटंकेश्वर घाट पर गंगा समग्र के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मां गंगा और घाट पर यत्र-तत्र बिखरे हुए अपशिष्ट और पॉलिथीन की बड़े मनोयोग से सफाई किया। तदोपरांत कार्यकर्ताओं द्वारा मां गंगा का पूजन और अर्चन किया गया। अविरल गंगा-निर्मल गंगा के नारों से पूरा घाट गूंज उठा।

घाट की सफाई और मां गंगा का पूजन कर मनाया गंगा महोत्सव

 

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि जब तक जन-जन के अंदर यह भाव पैदा नहीं होगा कि हमें गंगा में केवल मार्जन और अवगाहन करना है, तब तक मां गंगा स्वच्छ नहीं हो सकती। सभी को संकल्प पूर्वक तत्काल अपशिष्ट वस्तुएं और किसी भी प्रकार की गंदगी मां गंगा में प्रवाहित करना तुरंतबंद कर देना चाहिए। उन्होंने सभी से यह आग्रह किया कि आगे आने वाले महान पर्व सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) के समस्त पर्व जो मां गंगा उनकी सहायक नदियों तथा किसी न किसी सरोवर अथवा तालाब पर मनाया जाना है, उसमें किसी भी प्रकार का अपशिष्ट प्रवाहित न किया जाए।उनको संयमपूर्वक निर्धारित स्थल पर ही रखा जाए।

गंगा समग्र के भाग संयोजक चंद्र प्रकाश ने काशी जिले के दायित्वा अधिकारी समस्त कार्यकर्ताओं से यह आग्रह किया कि खंड समितियों और गंगा ग्राम की समितियों का गठन नवंबर माह के भीतरपूर्ण कर लिया जाय।जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सह जिला संयोजक अंबरीश उपाध्याय ने उठाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय जैविक आयाम प्रमुख रणदीर सिंह, प्रांतीय सह संपर्क प्रमुख उमेश चंद्र सिंह, काशी काशी के घाट आयाम प्रमुख रमेश पटेल,विद्यापीठ के खंड संयोजक संदीप पटेल, रजनीकांत पांडेय,गोपाल पांडेय, नरेंद्र सिंह,दुर्गेश मिश्र, वेद प्रकाश सिंह, ज्योतिर्विद पंडित दिनेश कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button