चार चोर गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद
वाराणसी। कपसेठी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चर मोबाइल चोर को दबोचा और उनके पास से सात मोबाइल एक टैबलेट बरामद किया। अभियुक्तों की पहचान अमरजीत विश्वकर्मा निवासी ग्राम रघुपुर थाना चौरी भदोही, भोनू राजभर जोगापुर मिर्जामुराद, इन्द्र बहादुर सिह नेवादा थाना कपसेठी और एक बाल अपचारी है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि सटिक सूचन पर चोरों को रेलवे स्टेशन कपसेठी के बगल स्थित बगीचे में बने खंडहर के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग एक साथ बाजारों में, भीड़भाड़ वाले स्थान व दुकान पर पहुंच कर अपने टारगेट को घेर लेते है और बातों में उलझाकर मोबाइल गायब कर देते हैं। हमलोगों ने हाल फिलहाल में नेवादा में स्थित इण्टरलॉकिंग ईंट प्लांट के कमरे से रात में चुराया था और एक मोबाइल कपसेठी बाजार की मेडिकल दुकान से चोरी की थी। मोबाइल बेचकर अपना खर्च चलाते हैं।