
तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
नयी दिल्ली : दिल्ली में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश में यहाँ के नजफगढ़ इलाके में एक पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।दिल्ली पुलिस के अनुसार तेज हवाओं के कारण नजफगढ़ के खरखड़ी नाहर गांव में एक पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया। उसमें सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जिनमें एक महिला और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। इस हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु को दुखद और व्यथित करने वाला करार देते हुए कहा कि जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
श्रीमती गुप्ता ने आज कहा, “खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है।मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”मुख्यमंत्री ने कहा,“इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”
दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के आंधी-तूफान और गरज के साथ झमाझम बारिश हाेने से राजधानी के कई इलाकों में जहां जलभराव की स्थिति बन गयी, वहीं सड़कों पर पानी भरने के कारण हर तरफ यातायात जाम की समस्या हो गई। ऑफिस जाने या अन्य जरूरी काम से निकले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बारिश के कारण हालात का जायजा लेने निकलीं, वह मजनूं का टीला पहुंचीं और वहां भारी जलभराव होने के कारण अधिकारियों के निर्देश दिए।राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आज झमाझम बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया, लेकिन तेज हवाके कारण कई जगह पेड़ गिरने से नुकसान भी हुआ है।
झमाझम बारिश के कारण एयर पोर्ट फ्लाइओवर, मोती बाग, धौला कुआं, द्वारका अंडरपास, मिंटो रोड, तिमारपुर, भजनपुरा, करावलनगर और लाजपत नगर जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया, “आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली के कई जगह कुछ में पानी रुका। सुबह साढ़े पांच बजे से ही कई जगह जाकर स्थिति का जायजा लिया। मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा की चारों पम्प काम कर रहे हैं और ऑपरेटर भी तत्पर था। मॉनसून के मद्देनजर नालों की सफाई लगातार पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड, एनडीएमसी, आईएफसी द्वारा कराई जा रही है। ”(वार्ता)