
अमरोहा : उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में गुरूवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के उझारी कस्बे के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक पर सवार होकर फूलसिंह (35) अपनी पत्नी पूनम (30) तथा दो पुत्रियों एवं एक मासूम पुत्र के साथ हसनपुर दिशा से सेबडा थाना एचौडा कम्बोह जिला संभल को जा रहे थे कि हसनपुर मार्ग पर उझारी के मदरसे के निकट विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बुलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दंपत्ति और दो पुत्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक वर्षीय पुत्र मामूली रूप से घायल हो गया। जिस बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मारी, उस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की पट्टी लगी हुयी थी।(वार्ता)