Crime

ईवीएम प्रकरण में सपा का पूर्व पार्षद गिरफ्तार,16 आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज

वाराणसी। पहड़िया मंडी में ईवीएम बदलने की अफवाह पर हुए बवाल मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीते आठ मार्च को ईवीएम प्रकरण को लेकर हुए बवाल में एडीजी जोन रामकुमार की गाड़ी पर पथराव, चालक और गनर पर जानलेवा हमले मामले में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से औरंगाबाद निवासी सपा नेता और पूर्व पार्षद शमशुल हक उर्फ बाबू अकेला को गिरफ्तार किया गया।

लालपुर-पांडेयपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी और फुटेज के माध्यम से अन्य की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। इससे पहले जैतपुरा पुलिस ने कमलगढ़हा के रहने वाले चांद बाबू उर्फ साहेबे आलम, पुनीत यादव और चंदन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।

16 आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज

वाराणसी। न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि पांडेय की अदालत ने ईवीएम प्रकरण में बवाल करने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत एक अन्य धारा की बठोतरी के बाद 16 आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अदालत ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। इसके पहले अंतरिम जमानत पर चल रहे आरोपितों ने गुरुवार को कोर्ट में हाजिर हुए। उधर इस मामले के विवेक परमहंस गुप्ता ने केस डायरी समेत अन्य कागजात लेकर कोर्ट में पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया की इस मामले में विवेचना के दौरान हत्या के प्रयास और अन्य एक धारा की बढ़ोतरी की गई। है। उधर, कचहरी परिसर के बाहर काफी संख्या में पुलिस भी सक्रियता से परिसर में कोतुहाल बना रहा अदालत ने इस मामले पिछले तिथि पर इस मामले को विवेचक को तलब किया था। इसके पहले आरोपितों मो.इस्माइल,असरफ अली,अब्दुल हाफिज,इमरान अहमद,नसीम अहमद,सकील अहमद,सिराजुद्दीन,मो स्वालेह,मो हसीन एवं अन्य ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत के लिए अर्जी दी थी।

Related Articles

Back to top button